सूरत के टेक्षटाईल मार्केट में एम्ब्रोइडरी वर्क और जेकार्ड फेब्रिक्स मेन्युफेक्चारिंग का बहुत ही बड़ा मार्केट है । नया एम्ब्रोइडरी वर्क और नया फेब्रिक्स बनाने के लिए हर रोज कोई न कोई नया क्रिएशन और नए-नए स्केच की जरूरत रहती है । ये काम एक अच्छा सा स्केचर ( आर्टिस्ट ) ही कर सकता है क्योकि उसे हररोज गारमेंट में नयी नयी डिज़ाइन बनानी होती है ।
स्केच डिज़ाइनर वही बन सकता है जिसके पास कुदरती कला होती है, जैसे की पेंटिंग बनाना, हाथो में महेंदी लगाना एसा कोई भी आर्टिस्ट स्केच डिज़ाइनर बन सकता है या सिख सकता है । स्केच डिज़ाइन का फिल्ड एक क्रिएटिव फिल्ड है और क्रिएटिविटी की डिमांड हररोज रहती है ।
स्केच डिज़ाइन की जॉब स्मार्ट और एकदम व्हाइट कालर जॉब कही जाती है | उसमे ऑफिस में बैठ के कागज़ पर ही डिज़ाइन बनाई जाती है |
स्केच डिज़ाइन में जॉब तुरंत ही मिल जाती है और अनलिमीटेड जॉब है और रहेगी | स्केच डिज़ाइन का कोर्ष करने के बाद नोकरी भी तुरंत ही मिल जाती है।
स्केच डिज़ाइन में आप लोकल मार्किट, डोमेस्टिक मार्किट, इन्टर नॅशनल मार्किट यानि की दुनिया के किसी भी कोने में काम कर सकते हो | स्केच डिज़ाइन में अनलिमिटेड जॉब रहती है और तो और दिन ब दिन उसकी डिमाण्ड बढ़ रही है | डिज़ाइन स्केच के पाया की जरूरियात है | जैसे-जैसे फेशन का ट्रेंड बढ़ता है, वैसे-वैसे डिज़ाइनर की डिमान्ड बढ़ती रहती है | इसी लिए स्केच डिज़ाइनर की डिमान्ड हंमेशा से रही है और आगे भी रहेगी ये पक्का है |
इसका कारण है की आज कल फेशन मार्किट बहुत ही विशाल है और आज के जनरेशन में फेशन का शोख दिन – प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है |
स्केच डिज़ाइन में आप महीने में 12000 से 60000 और उससे भी जयादा कमा सकते हो ।डिज़ाइन सिखने में केवल 3 महिना जितना ही समय लगता है और उसकी फ़ीस भी बहुत ही नोर्मल होती है ।
डिज़ाइन के फिल्ड में केवल मानसिक, शारीरिक और समय का इन्वेस्टमेंट करके हर महीने लाखो, करोडो रुपये कमा सकते हे । मनीष मल्होत्रा, नीता लुल्ला, अर्चना कोचर ये सब डिज़ाइनर आज के समय में लाखो – करोडो कमा रहे है ।
अगर आपको नोकरी बजाई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना हो तो एक भी रुपये के इनवेस्टमेंट के बिना आप अपना बिजनेस कर सकते हो , क्यों की आपको नोलेज के साथ केवल एक कागज़ और पेन्सील की ही जरूरत होती है, बाद में आप अपनी मरजी के मुताबिक का इन्वेस्टमेंट करके अपना बिजनस डेवेलोप कर सकते हो ।
स्केच डिज़ाइन में आप पार्ट टाइम, फुल टाईम, घर पे बेठ के या तो अपनी ऑफिस यानि की आपका अपना बिजनेस करके अपनी मर्जी के मुताबिक भी आप काम कर सकते हो |
स्केच डिज़ाइन को आप अपना करियर फिल्ड फिक्स करके फुल टाइम काम कर सकते हो |
अगर कोई छात्र हे तो वो अभ्यास के साथ-साथ पार्ट टाइम काम करके पढ़ने के साथ अच्छी सी पॉकेट मनी भी निकाल सकता है |
नोकरी करनेवाला व्यक्ति भी अपनी फिल्ड के साथ-साथ या तो फिर उसे छोड़कर अपनी पसंदीदा फिल्ड में जा कर जॉब कर सकता है ।
ये कोर्ष उसे ही करना है जिसके पास ड्रोइंग, पेन्टिंग की स्किल है ।
3 महीने दैनिक ( 2 घंटे )
+
2 महीने ( 8 घंटे दैनिक इंटर्नशिप )
डिजाइन कोंसेप्ट (पल्लू, सी पल्लू, स्कर्ट, लेस, ब्लाउज, कली, दुपट्टा, टोप, बोटम, लेरिया, जाल)
मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन स्टुडन्ट को 100% नोकरी की गेरंटी दी जाती है । हमारी संस्था नोकरी की गारंटी इसलिए देती है की मार्किट में स्केच डिज़ाइनर की फुल डिमान्ड रहती है ।
किसी भी स्टुडन्ट का कोर्ष पूरा हो जाने के बाद काम करने के लिए प्लेटफार्म मिलना जरूरी होता है । प्लेटफार्म मिलने के बाद भी काफी सारी तकलीफे आती है । उसी वक्त सपोर्ट की जरूरत होती है । एकबार कम्प्लीट डिज़ाइनर बन जाने के बाद भी मार्किट में बहुत सारे नए कन्सेप्ट आते रहते है ।कई बार ऐसा होता है की कुछ कन्सेप्ट समज में नहीं आ रहे है, तब वो जानने के लिए सपोर्ट (साथ–सहकार) की जरूरत रहती है । मतलब की जब कभी स्टुडन्ट को डिज़ाइन के बारे में या जॉब के रिलेटेड कभी भी हेल्प की जरूरत हो तब हमारी संस्था सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहती है ।
गांव, शहर और राज्य यानी की दूर से आने वाले विद्यार्थी के लिए मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के द्वारा हॉस्टेल की सुविधा भी प्रदान की जाती है । जिससे दूर से आने वाले विद्यार्थी यह कोर्ष सीख शके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके ।